संगरूर
|मास्टर कैडर यूनियन की अगुवाई में अध्यापकों द्वारा डीसी कार्यालय के गेट
के सामने शिक्षा विभाग की नई तबादला नीति व रेशनेलाइजेशन पत्र की कॉपियां
फूंकते हुए रोष प्रदर्शन किया गया।
अध्यापकों ने पंजाब सरकार की शिक्षा
विरोधी नीति की निंदा करते हुए मांग की कि एसएसए/रमसा/5178 व अन्य
सोसायटियों के अधीन भर्ती किए मुलाजिमों को पूरे वेतन स्केल पर रेगुलर किया
जाए, बदलियों संबंधी बनाई नई नीति में तीन साल व सात साल वाली शर्त खत्म
की जाए, रेशनेलाइजेशन के अधीन हजारों पोस्टें खत्म करने की नीति व ग्रुपों
के वर्गीकरण वाला पत्र वापस लिया जाए, समय-समय पर अध्यापक नेताओं पर दर्ज
किए पुलिस केस रद्द किए जाएं।