; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एक साथ हो रही परीक्षाओं से असमंजस में शिक्षक

एनबीटी न्यूज, पलवल
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के साथ-साथ नौवीं व 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी एक साथ चल रही हैं। इसके साथ ही पहली कक्षा से आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए भी केंद्रों पर मार्किंग करनी पड़ रही है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा में अध्यापकों को किन केंद्रों पर ड्यूटी देनी है, इस बारे में शिक्षा विभाग ने कोई निर्देश जारी नहीं किया है, जिससे अध्यापक असमंजस में हैं।

अध्यापक नेता वेदपाल, गीतेश, हरिश्चंद वर्मा ने कहा है कि वर्तमान में बोर्ड की 10वीं व 12वीं तथा स्कूलों में नवीं व 11वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। अब 15 मार्च से कक्षा पहली से आठवीं तक की परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। इनकी मार्किंग भी उसी दिन केंद्रों पर करनी पड़ रही है। फिर तत्काल उन अध्यापकों में से कुछ अध्यापकों को बोर्ड की 10वीं व 12वीं के परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी के लिए भागना पड़ता है। इस संबंध में विभाग ने कोई लिखित आदेश जारी नहीं किए हैं कि किस अध्यापक को कहां ड्यूटी देनी है। यह शिक्षा विभाग व बोर्ड की तालमेल की कमी को दर्शाता है। उन्होंने मांग की है कि इस व्यवस्था में सुधार लाया जाए, जो अध्यापक विद्यालय काम से रिलीव हो चुका हो, वह बोर्ड की ड्यूटी दे और जो बोर्ड की ड्यूटी से रिलीव हो गया है, वह विद्यालय की घरेलू परीक्षा में ड्यूटी दे।

UPTET news