जागरण संवाददाता, रोहतक : छोटूराम पॉलीटेक्निक के सभी कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से वेतन न
मिल पाने के कारण कालेज प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है।
इसी
संदर्भ में नौ मार्च को संस्थान की टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान
में सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें 16
सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया जोकि कालेज प्रशासन से मिलकर
शीघ्रतापूवर्क स्टाफ का बकाया वेतन दिलाने का कार्य करेगी। बैठक में
सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार समन्वय समिति द्वारा प्रधानाचार्य को
वेतन भुगतान के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है।
स्टाफ सदस्यों ने कहा कि वे विभाग के सभी उच्चाधिकारियों जिनमें जाट
शिक्षण संस्थान के प्रशासक, महानिदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग तथा प्रधान सचिव
तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा सम्मलित हैं, को इस बारे अवगत कराएं। नोटिस
में कहा गया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया
गया तो समस्त स्टाफ कानूनी एवं संवैधानिक तरीके से विरोध करने को बाध्य
होगा।
समन्वय समिति के कन्वीनर सुशील बाल्याण ने बताया कि वेतन न मिलने की
वजह से स्टाफ काफी दुखी है क्योंकि ना तो वो बैंकों के लोन की किश्तों का
भुगतान कर पा रहे हैं और साथ ही परिजनों के इलाज में भी काफी परेशानी महसूस
कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि स्टाफ द्वारा अब तक कई बार
प्रधानाचार्य एवं प्रशासक को वेतन न मिलने से पेश आ रही समस्याओं से अवगत
कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है और
स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। इन सबके बावजूद भी स्टाफ द्वारा
सभी आबंटित कार्य किए जा रहे हैं।