; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षा विभाग ने 134ए दाखिलों की कटऑफ लिस्ट जारी की

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: निजी स्कूलों में कमजोर तबके के विद्यार्थियों को दाखिला दिलवाने के लिए बने हरियाणा विद्यालय अधिनियम 2003 के नियम 134 ए के तहत परीक्षा करवाई गई थी। इस परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए।
परिणामों में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की सूची विभाग के कार्यालय में लगा दी गई है। अब इन नतीजों के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को उनके द्वारा भरे विकल्प के आधार पर स्कूलों में दाखिला दिलवाया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन के मुताबिक इन चयनित विद्यार्थियों का निजी स्कूलों में शत प्रतिशत दाखिला सुनिश्चित करवाया जाएगा। जारी परिणामों के मुताबिक गुरुग्राम ब्लॉक में नौंवी कक्षा में दाखिले के लिए 69 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा, जिसमें 50 विद्यार्थियों का फॉर्म सही पाया गया था और 47 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी इनमें से 31 विद्यार्थियों को पसा किया गया है। दसवीं कक्षा में दाखिलों के लिए 15 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से दस विद्यार्थियों के फॉर्म सही पाए गए थे और नौ विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें से चार विद्यार्थियों को लिस्ट में स्थान मिल सका है। ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले के लिए 33 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 14 विद्यार्थियों का फॉर्म अप्रूव हुआ था, लेकिन इसमें किसी भी विद्यार्थी ने परीक्षा नहीं दी। बारहवीं कक्षा में दाखिले के लिए तीन विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था और तीनों फॉर्म अप्रूव हो गए थे लेकिन परीक्षा केवल दो विद्यार्थियों ने दी और दोनों ही विद्यार्थियों को लिस्ट में स्थान मिला है।


इस परीक्षा में 55 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लिस्ट में स्थान दिया गया है। अब अगर इन सफल विद्यार्थियों में से किसी ने दाखिला नहीं लिया तो उसकी सीट पर अगली कटऑफ में कुछ अंकों से चूकने वाले विद्यार्थी को दाखिला मिल सकेगा।

UPTET news