हिसार | शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों के मुखिया के डिजिटल
हस्ताक्षर होने के बाद ही नये वित्त वर्ष की सैलरी मिलेगी। डिजिटल सिग्नेचर
के अपडेशन का काम पिछले माह से चल रहा है।
मगर समय पर काम पूरा न होने के
कारण शिक्षक अप्रैल का आधा महीना बीतने के बाद भी अपने वेतन का इंतजार कर
रहे हैं। दूसरे विभागों में ये काम पहले ही पूरा हो चुका है। हरियाणा
प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रवक्ता विनोद रोहिला ने बताया कि कई बार स्कूल
मुखिया के सिग्नेचर मैच न होने के कारण वेतन निकलने में परेशानी आ जाती थी
और कई बार दो जगह सैलरी बनने की परेशानी भी आ जाती थी। डिजिटल सिग्नेचर
लागू होने से फर्जीवाड़ा रुकेगा।