सिवानी मंडी |हरियाणा व पंजाब के ए ग्रेड विश्वविद्यालयों की डिग्रियों
कितनी सही है इसके लिए राजस्थान सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। यहां
बता दें राजस्थान में टीजीटी अंग्रेजी की भर्ती में हरियाणा सहित अन्य
राज्यों की डिग्री धारकों पर राजस्थान सरकार ने रोक लगा दी थी।
लेकिन
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी राजस्थान सरकार अन्य राज्यों की डिग्री को
मान्यता नहीं दे रही है। इसके लिए एक कमेटी गठन को लेकर पत्र जारी किया गया
है।
गौरतलब है कि राजस्थान टीजीटी भर्ती अंग्रेजी विषय में कुरुक्षेत्र,
एमडीयू रोहतक, सीडीएलयू सिरसा व पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से तीनों वर्ष
अंग्रेजी विषय में स्नातक पास उम्मीदवारों को काउंसलिंग लिए नहीं लिया
गया। जिसके चलते सिवानी से लगते राजस्थान के गांव धानोठी निवासी वेदपाल
सहित 33 उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में अपील की। जिन्होंने न्यायालय में
विस्तार से इसको पेश किया।
कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं के स्नातक स्तर में अंग्रेजी विषय
ऐच्छिक अथवा समकक्ष पाया जाता है, तो उन्हें इस भर्ती के लिए होनी वाली
काउंसलिंग में प्रवेश दिया जाए। लेकिन सरकार ने उम्मीदवारों को काउंसलिंग
में शामिल नहीं किया।