; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सोमवार को हो सकती है कम्प्यूटर टीचर्स की समस्याओं पर कार्रवाई

पंचकूला|सोमवार को कंप्यूटर टीचर्स और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच एक बैठक होगी। जिसमें प्रदेश के सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा देने वाले हजारों कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों की डिमांड पर कार्रवाई करने के लिए भी बात होगी। इनकी डिमांड पर मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी ना करने को लेकर इस समय सरकार के लिए मुश्किल हो सकती है।
कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलराम धीमान ने बताया कि जहां एक और 4 महीने पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक अधिकारिक बैठक में कंप्यूटर टीचर का वेतन 10 हजार से बढ़ाकर पीआरटी स्केल 21 हजार 715 रुपए और लैब सहायकों का वेतन 6 हजार से बढ़ाकर 11 हजार 429 रुपए करने के आदेश शिक्षा विभाग को दिए थे। जोकि 1 जनवरी से लागू किए जाने थे, लेकिन लंबे समय बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा उन आदेशों का पालन ना करना हजारों कर्मचारियों में रोष पैदा करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते नाराज कर्मचारी जल्द ही बड़े आंदोलन की घोषणा कर सकते हैं, जो कि इस समय सरकार के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को कंप्यूटर टीचर और लैब सहायक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी अमरिंदर सिंह से मिला। जहां ओएसडी ने तुरंत फोन पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मामले की जानकारी ली और सोमवार को दोनों संघों के प्रतिनिधिमंडल को बैठक के लिए बुलाया गया जिसमें सीएम के ओएसडी भी मौजूद रहेंगे।

UPTET news