; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

134ए के तहत एसडी विद्या में दाखिला नहीं, डीसी से मिलेंगे

शिक्षा विभाग द्वारा 134ए के तहत मेधावी विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलवाने को लेकर अभिभावकों को धक्के खाने पड़ रहे। इसमें कुछ स्कूलों ने तो बच्चों काे दाखिला दे दिया है।


वहीं कुछ स्कूल अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं। कैंट के एसडी विद्या स्कूल में बच्चों का दाखिला करवाने के लिए आए अभिभावकों को भी स्कूल प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है। अब पेरेंट्स डीसी से मिलेंगे। मंगलवार को स्कूल में 134ए के तहत दाखिला लेने आए अभिभावक पूरा दिन परेशान होते रहे, लेकिन उनके बच्चे को दाखिला नहीं दिया गया।

दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलवाने के लिए पिछले दिनों परीक्षा ली गई। इसमें अच्छे अंक पाने वाले विद्यार्थियों को स्कूल अलाट भी कर दिया गया, लेकिन अब एसडी विद्या जैसे स्कूल विभाग के आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं जबकि डीसी ने आदेश किए हुए हैं। 

UPTET news