; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सरकार पर लगाया वायदखिलाफी का आरोप

संस, इंद्री : शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की एक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के खंड प्रधान जितेंद्र कुमार ने की। संचालन सचिव अशोक वर्मा ने किया। बैठक में सरकार पर वादाखिलाफी व शिक्षा मंत्री पर वायदों से मुकरने के आरोप लगाए गए।


कर्मचारी नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी द्वारा 17 दिसंबर 2017 से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के आवास पर पंजाब के समान वेतनमान, समान काम समान वेतन व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने जैसे वादे चुनावी घोषणा पत्र में किए गए थे, जिनको लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है, लेकिन शिक्षा मंत्री बार-बार बातचीत करने का निमंत्रण देकर वायदे से मुकर रहा है। इस मौके पर हेमसा जिला प्रधान रमेश कांबोज ने 12 मई को जिला कार्यकारणी का चुनाव करवाने की बात कही। इस मौके पर गुरनाम ¨सह, अनिल कुमार, कर्मचंद, रामफल, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार वर्मा, आशीष कुमार, धर्मवीर ¨सह व मीना मौजूद रहे।

UPTET news