; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

बैठक में शिक्षक बोले- सरकार विशेष शिक्षकों की भर्ती जल्द करे

बरवाला | हरियाणा विशेष शिक्षक संघ की बैठक रविवार को अनाज मंडी मार्ग पर स्थित शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल भिडासरा व जिलाध्यक्ष प्रदीप जांगड़ा हिसार ने की।
इस दौरान उपस्थित विशेष शिक्षकों ने निर्णय लिया कि हरियाणा के सभी विशेष शिक्षक जल्द ही शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे। अनिल भिडासरा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अभी तक एक बार भी विशेष शिक्षकों की भर्ती नहीं की है। इसके चलते दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई सहित अन्य सभी तरह की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं व उनका विकास नहीं हो रहा है। बैठक में मौजूद शिक्षकों ने निर्णय लिया कि संगठन की मजबूती के लिए संघ की हर जिला स्तर पर कमेटियों का गठन भी किया जाएगा। बैठक में सिरसा से मोनू सुथार, रायसिंह, अनिल, सतीश, बलराज, संदीप बिश्नोई, अजीत टोहाना, सोनू रोहतक आदि विशेष शिक्षक मौजूद रहे।

UPTET news