; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

कंप्यूटर शिक्षकों-लैब सहायकों का अनुबंध बढ़ा, लेकिन वेतन पुराना ही मिलेगा

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सेवारत रहे पांच हजार कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों का अनुबंध सरकार ने 31 मार्च तक 2019 तक बढ़ा दिया है। शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए। जबकि वेतन वृद्धि पर सरकार ने निर्णय नहीं लिया है।

अनुबंध बढ़ाने के आदेश में साफ कर दिया गया है कि शिक्षकों व सहायकों को पुराना वेतन दस हजार व छह हजार रुपये ही मिलेगा। अनुबंध भी 31 मार्च तक ही बढ़ाने से शिक्षक खफा हैं। सीएम की घोषणा अनुसार कंप्यूटर शिक्षकों को पीआरटी स्केल व सहायकों को स्किल्ड स्केल न दिए जाने से नाराज दो कर्मचारी संगठनों ने शनिवार को आपात बैठक बुला ली है।

बीते एक महीने से पंचकूला में शिक्षा निदेशालय के पास आंदोलनरत कंप्यूटर शिक्षक व लैब सहायक शनिवार को बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे। कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलराम धीमान ने बताया कि शिक्षा विभाग ने फैसले के अनुरूप आदेश जारी नहीं किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों को फिर से 31 मार्च 2019 को बिना किसी नोटिस से नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा।

दो दिन पहले मुख्यमंत्री आवास पर बैठक में अनुबंध और वेतन बढ़ोतरी एक साथ पहली जुलाई से लागू करने पर सहमति बनी थी, लेकिन विभाग ने पुराने नियम व शर्तों के आधार पर ही आदेश जारी कर हजारों कर्मचारियों के साथ धोखा किया है।


 लैब सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र प्योंत ने कहा कि फैसले के खिलाफ दोनों संघों की राज्य और जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक पंचकूला में शनिवार को होगी। उसमें विभाग के फैसले के विरोध में बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। बिना ब्रेक के लगातार उनका अनुबंध बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जल्द वेतन वृद्धि के आदेश जारी हों और कंप्यूटर टीचर्स-लैब सहायकों को शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाए।

UPTET news