जासं, गोहाना : शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गांव ¨रढाणा स्थित राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इतिहास विषय के प्रवक्ता को दूसरे स्कूल में
प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के बारे
में पता चलने पर ग्रामीण भड़क उठे और शनिवार को रोष व्यक्त किया।
ग्रामीणों
का कहना है कि प्रवक्ता को यहां से भेजने से उनके गांव के स्कूल में पद
रिक्त हो जाएगा और बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी। ग्रामीणों ने प्रवक्ता की
प्रतिनियुक्ति पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की।
गांव ¨रढाणा में जिसरथान पंचायत के सरपंच बिजेंद्र चहल के अनुसार गांव
में माता शीतला मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय है। इस विद्यालय में अनिल इतिहास विषय के प्रवक्ता हैं। शिक्षा
विभाग के अधिकारियों ने प्रवक्ता को गांव बड़ौता स्थित सरकारी स्कूल में
प्रतिनियुक्ति पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उनके
गांव में इतिहास विषय के एक ही प्रवक्ता हैं, अगर उनको यहां से भेजा गया तो
पद खाली हो जाएगा। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी। इस विद्यालय में पहले
ही कला विषय के शिक्षक का पद रिक्त है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रवक्ता
को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया तो वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे और
धरना भी देंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच पृथी ¨सह, शिव कुमार, धर्मबीर, चतर
¨सह, बिल्लू, रामभगत, कृष्ण, किताब ¨सह, फतेह ¨सह आदि मौजूद रहे।
गांव ¨रढाणा स्थित विद्यालय में अगर इतिहास विषय के प्रवक्ता की जरूरत
है, तो प्राचार्य को लिख कर देना होगा। उसके बाद प्रवक्ता की प्रतिनियुक्ति
पर रोक लगा दी जाएगी।
-जिले ¨सह, जिला शिक्षा अधिकारी सोनीपत।