; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एचएयू शिक्षक संघ ने अपनी मांगों के लिए वित्त मंत्री को सौंपा ज्ञापन

हिसार | एचएयू शिक्षक संघ (हौटा) ने शिक्षकों की मांगों के लिए वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को एक ज्ञापन सौंपा है। हौटा प्रधान डॉ. करमल सिंह मलिक के अनुसार ज्ञापन में मुख्य रूप से एचएयू के वैज्ञानिकों को सीपीएफ से पुरानी पेंशन में शामिल करने का एक मौका और प्रदान करने का अनुरोध किया है।
इसके अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू करना तथा पी-एचडी डिग्रीधारकों को 5 एडवांस इंक्रीमेंट में नेट की अनिवार्यता को समाप्त करने का भी अनुरोध किया गया है। ज्ञापन में यह भी बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 2 नवम्बर, 2017 को विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर दीं थीं। मगर विश्वविद्यालय में अब तक इसे लागू नहीं किया गया जिससे शिक्षकों में रोष है। डॉ. करमल सिंह मलिक के अनुसार वित्त मंत्री ने इस अवसर पर मौजूद हौटा पदाधिकारियों से ज्ञापन अनुसार मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर हौटा सचिव डॉ. अवतार सिंह, डॉ. एनपी गिरी, एचएयू और लुवास के प्राध्यापक उपस्थित थे।

UPTET news