कोसली: दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, हरियाणा के लूखी जिले में स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय प्रदेश का ऐसा अनोखा विद्यालय है, जहां पर एक ही विद्यार्थी है और एक ही शिक्षक. इतना ही नहीं गांव जाहिदुपर में स्थिति और भी चिंतनीय है.
यहां के माध्यमिक विद्यालय में हेडमास्टर तो है, लेकिन यहां पर एक भी विद्यार्थी नहीं है. शिक्षा सुधार कार्यक्रम हरियाणा सरकार के महत्वपूर्ण फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत जिले के अधिकारी स्कूलों में जाकर सुधार करने का ज्ञान बांट रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ऐसे स्कूलों का होना प्रदेश सरकार खासकर शिक्षा विभाग के लिए शर्मनाक है. आठवीं कक्षा तक चलने वाले लूखी कन्या माध्यमिक विद्यालय में अब केवल एक सातवीं की कक्षा लग रही है उसमें महज एक छात्रा पढ़ती है. यहां पर पढ़ाने के लिए अंग्रेजी व सामाजिक विषय पढ़ाने के लिए शिक्षक दयाकिशन आते हैं. वे झाडू लगाने से लेकर पढ़ाई तक काम खुद ही करते हैं.