हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी के बैनर तले मंगलवार को
अध्यापक व क्लर्क तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने डीसी ऑफिस पर
प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से प्राइवेट कंपनियों की
बजाय नियमित भर्ती कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की।
सीएम मनोहर लाल को भेजे ज्ञापन में जिला प्रधान राकेश धनखड़, जन शिक्षा
अधिकार मंच के संयोजक जरनैल सिंह सांगवान व जिला सचिव जगपाल सिंह ने बताया
कि सरकार द्वारा स्कूलों में निजी करण की प्रक्रिया के तहत प्राइवेट
कंपनियों की नियुक्ति का अधिकार देकर विभाग पूंजीपतियों के हवाले करने के
फैसले की निंदा करते हैं सरकार के इस फैसले से सार्वजनिक शिक्षा से आम जनता
वंचित होगी वहीं बेरोजगारों का ठेके पर भर्ती कर कंपनी द्वारा शोषण भी
किया जाएगा। तालमेल कमेटी ने शिक्षा विभाग द्वारा प्राइवेट कंपनियों को
मल्टी पर्पज वर्कर से लगाने के लिए जो ठेका दिया है उसे रद्द करने की भी
मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र बेरोजगारों
को प्रतिवर्ष 2 लाख रोजगार देने के वायदा किया था। उसे अब पूरा करना
चाहिए। शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मियों की ठेका भर्ती की बजाय नियमित आधार पर
भर्ती करे। मौके पर संजय कंबोज, सुशील कुमार, सुरेंद्र शर्मा, प्रीतम
सिंह, मनमोहन सिंह, रामनरेश, जिले सिंह, रजनीश गुप्ता, कुलदीप कुंडू,
यशपाल, मनीष कुमार, मुनीष तंवर, ओमप्रकाश अमरीक सिंह, सोनी लाल, धर्मवीर
राणा, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, राज कुमार, रिंकू, प्रवीण, ममता, धर्म
कौर, शर्मिला व ममता देवी भी मौजूद थी।