भास्कर न्यूज | कुरुक्षेत्र हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों
को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया।
इसके बाद
शिक्षकों ने मांगों को लेकर डीआरओ चांदीराम को ज्ञापन भी सौंपा। संघ के
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सरोहा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार मई को पदोन्नति
में आरक्षण को लेकर आधा-अधूरा पत्र जारी करके समाज को गुमराह करने का काम
किया है। सरोहा ने कहा कि इस पत्र में कई तकनीकी खामियां हैं। इस कारण यह
पत्र लागू नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सरकार प्रथम, द्वितीय और तृतीय
श्रेणी में एससी वर्ग को 20 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने का काम करे। जिला
सचिव रमेश रंगा ने कहा कि सरकार आउटसोर्सिंग और ठेका प्रथा के माध्यम से
भर्ती करके युवाओं का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी भर्तियों में
आरक्षण प्रणाली को पूरी तरह लागू किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में दिलबाग
सिंह, राजपाल, राजकुमार मथाना, रमेश थाना, भूपिंद्र सिंह, राजेश राज,
सुरेंद्र सिंह, रमेश बिबियान, रामेश्वर लाल, अनिल कुमार, राजेंद्र टंडन,
अमर सिंह, पवन कुमार, सुंदर लाल, सूबे सिंह, बारूराम, सुरेश कुमार, ईश्वर
दास, बलजीत जास्ट, रामपाल, दीनाराम, रणजीत सिंह, विजय कुमार, श्याम चंद,
यशपाल, मुकेश कुमार, राजबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, ऋषिपाल, सुरेंद्र कुमार
और शीशपाल शामिल रहे।