5178 अध्यापकों को रेगुलर करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीसी
जसबीर सिंह को मांगपत्र दिया। 5178 मास्टर कैडर यूनियन के जिला प्रधान
राहुल कुमार ने कहा कि अध्यापक 2014 से शिक्षा विभाग में टीईटी पास करके
काम कर रहे हैं, नियुक्ति पत्र अनुसार नवंबर 2017 से रेगुलर होने का सभी को
इंतजार है।
उन्होंने कहा कि तीन सालों के ठेका पूरा करने के बाद 9 महीने से अधिक
समय बीत चुकी हैं, मगर सरकार की तरफ से अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं
किया। यहां नरिंदर कुमार, शिवचंद, अमरजीत कौर, भूपिंदर कौर, कुमुद सभ्रवाल,
अनीता, निर्मल भगत, अविनाश कुमार आदि थे।
सिटी रिपोर्टर | जालंधर
5178 अध्यापकों को रेगुलर करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम
एडीसी जसबीर सिंह को मांगपत्र दिया। 5178 मास्टर कैडर यूनियन के जिला
प्रधान राहुल कुमार ने कहा कि अध्यापक 2014 से शिक्षा विभाग में टीईटी पास
करके काम कर रहे हैं, नियुक्ति पत्र अनुसार नवंबर 2017 से रेगुलर होने का
सभी को इंतजार है।
उन्होंने कहा कि तीन सालों के ठेका पूरा करने के बाद 9 महीने से अधिक
समय बीत चुकी हैं, मगर सरकार की तरफ से अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं
किया। यहां नरिंदर कुमार, शिवचंद, अमरजीत कौर, भूपिंदर कौर, कुमुद सभ्रवाल,
अनीता, निर्मल भगत, अविनाश कुमार आदि थे।