अमर उजाला ब्यूरो
सोनीपत। जिले में सरकारी शिक्षक बच्चों को ट्यूशन
पढ़ाते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ने जिले के सभी बीईओ व
प्रिंसिंपल को नोटिस भेजकर इसकी हिदायत दी।
डीईओ ने कहा कि सरकारी स्कूलों
में पढ़ाने वाले शिक्षक अब बच्चों पर ट्यूशन पढ़ने का दबाव नहीं बना
सकेंगे। बच्चों पर डीईओ ने जिले के सभी बीईओ को नोटिस जारी कर इसकी चेतावनी
दी। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि संबंधित शिक्षक से ट्यूशन नहीं
पढ़ने पर बच्चों का परीक्षा परिणाम प्रभावित किया जाता है।
डीईओ जिले
सिंह ने नोटिस में बताया कि कुछ शिक्षक बच्चों को कक्षा में सही न पढ़ाकर
उन पर ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाते हैं। ट्यूशन नहीं पढ़ने पर बच्चे को
संबंधित विषय के प्रैक्टिकल में नंबर कम देने व अन्य तरीकों से परेशान किया
जाता है। यहीं नहीं परीक्षा परिणाम भी प्रभावित करने का मामला सामने आ
चुका है। उन्होंने ऐसे शिक्षकों को हिदायत दी कि सरकारी शिक्षक ट्यूशन
पढ़ाते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।