पंचकूला: लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे कंप्यूटर टीचर्स और सरकार के बीच गुपचुप तरीके से बैठक हुई. जिसमें शिक्षा मंत्री ने उनकी मांगे मानने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को कंप्यूटर टीचर्स ने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया.
पिछले 22 दिनों से धरने पर बैठे 8 शिक्षकों के सामने सरकार झुकने को राजी हो गई है. मांगे मानने के बाद लगातार वेतन संबंधी कई मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे कंप्यूटर टीचर्स का अनशन खत्म हो गया है.
कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के साथ उनकी मीटिंग हुई. उनका कहना है कि शिक्षा मंत्री ने उनकी सभी मांगें मानने का आश्वासन दिया है और उन्हें अनशन तोड़ने को कहा गया है.
एडीसी जगदीप ढांडा और शिक्षा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर राजीव प्रसाद ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.