संवाद सहयोगी, सुनाम ऊधम ¨सह वाला (संगरूर) : मास्टर काडर यूनियन की जिला
स्तरीय बैठक स्थानीय माता मोदी पार्क में अध्यक्ष बलजीत ¨सह के नेतृत्व में
हुई।
जिसमें शिक्षा विभाग की ओर से आरटीई एक्ट की धज्जियां उड़ाकर गैर
सैद्धांतिक और तर्कहीन रेशनेलाइजेशन नीति, शिक्षकों पर थोपने का जोरदार
विरोध किया गया। जिला महासचिव कुल¨वदर ¨सह व जगतार ¨सह ने कहा कि आरटीई
एक्ट के तहत छात्रों व शिक्षकों के अनुपात को दरकिनार करके नए अनुपात बनाए
जा रहे हैं। इससे शिक्षकों के हजारों पद खत्म करने की कोशिश की जा रही है
और छात्रों को शिक्षा से दूर किया जा रहा है। मिडिल स्कूलों में पंजाब अथवा
¨हदी शिक्षकों में से एक शिक्षक तैनात करना भी अनुचित है। ऐसे फैसलों का
डटकर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर चरणकमल ¨सह, लख¨वदर ¨सह, दर्शन ¨सह,
गुरजंट ¨सह, मनप्रीत ¨सह, न¨रदर ¨सह आदि हाजिर थे।