हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य डॉ. एच एम भारद्वाज ने कहा कि हाल ही
में आयोग द्वारा निकाली गई ग्रुप डी की भर्तियां के लिए निकट भविष्य में
परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का आयोजन विभिन्न जिलों के शिक्षण
संस्थानों में किया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त डॉ. जेके आभीर के साथ
फतेहाबाद के शिक्षण संस्थानों के संचालकों की बैठक ली।
डाॅ. भारद्वाज ने कहा कि वे परीक्षाओं में निष्ठावान स्टाफ मेंबर्स की
ही ड्यूटी लगाएं और परीक्षाओं के संचालन में पूरी तरह से निष्पक्ष रहे।
भारद्वाज ने जिला प्रशासन से परीक्षा के सफल संचालन के लिए पर्याप्त
व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि परीक्षा के दिन अतिरिक्त
बसों की व्यवस्था की जाए ताकि परीक्षा देने के लिए आने वाले उम्मीदवारों को
कोई परेशानी न हो परीक्षाओं के लिए ड्यूटी देने वाले सभी स्टाफ मेंबर्स के
लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन न लेकर
आए।
उन्होंने स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि वे अपने सभी स्टाफ मेंबर
को पहचान पत्र जारी करें और बिना पहचान-पत्र के किसी भी व्यक्ति को परीक्षा
केंद्र में दाखिल न होने दें। भारद्वाज ने पुलिस विभाग को भी परीक्षाओं के
दिन पर्याप्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. जेके आभीर ने सभी शिक्षण संस्थान संचालकों से
आयोग द्वारा भेजे गए पत्रों के अनुरूप अपने सहमति पत्र जल्द से जल्द देने
का कहा।
बैठक
भर्ती की तैयारियों को लेकर एचएसएससी सदस्य ने ली शिक्षण संस्थानों के संचालकों की बैठक
शिक्षण संस्थानों के संचालकों की बैठक लेते हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य डॉ. एच एम भारद्वाज। साथ है डीसी डॉ. जेके आभीर।
फतेहाबाद में 47, टोहाना में 18 केंद्रों पर हो सकता है पेपर
डीईओ दयानंद सिहाग ने बताया कि इस बार कर्मचारी चयन आयोग की लिखित
परीक्षा उपमंडल स्तर पर भी हो सकती है। शिक्षा विभाग ने एचएसएससी को
उपमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की है। इसमें फतेहाबाद
उपमंडल में 47, टोहाना में 18 व रतिया उपमंडल में 12 स्कूल-कॉलेजों को
ग्रुप डी की भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षित माना है।
परीक्षा दे सकेंगे 20 हजार परीक्षार्थी
फतेहाबाद जिले में करीब 20 हजार परीक्षार्थी ग्रुप डी की परीक्षा
दे सकेंगे। एक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम 312 परीक्षा बैठ सकेंगे। केंद्र पर
सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे।
18 बिंदुओं पर खरे उतरने वाले केंद्रों पर ही होगी परीक्षा
एचएसएससी द्वारा जिन स्कूल-कॉलेजों में लिखित परीक्षा का आयोजन
किया जाएगा। उनके चयन के लिए 18 बिंदू बनाए गए है। जिसमें सीसीटीवी कैमरे,
परीक्षार्थियों के लिए पानी की व्यवस्था, स्टाफ के लिए आईडी कार्ड, कमरों
की व्यवस्था आदि शामिल है।