चंडीगढ़, 28 सितम्बर(वार्ता) हरियाणा के शिक्षा
मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज कहा कि उनकी सरकार ने अपने गत चार साल के
कार्यकाल में 22 हजार अतिथि शिक्षकों में से एक को भी नहीं हटाया बल्कि
उनके वेतन में वृद्धि की गई है।
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य की
पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नियुक्त और प्रमाणपत्रों की जांच के
कारण अधर में लटके 14,000 जेबीटी शिक्षकों को भी वर्तमान सरकार ने नियुक्ति
दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई
कीर्तिमान स्थापित किए हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जहां 44 नए
राजकीय महाविद्यालय खोले गये वहीं 12 मई 2017 को निजी विश्वविद्यालय खोलने
के लिये नगर निगम की जमीन की 10 एकड़ की शर्त को कम कर पांच एकड़ किया गया
है। कई विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है।