एमडीयू शिक्षक संघ में शिक्षकों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
पहले केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के मामले में मदद को लेकर एमडीयू के 32
शिक्षकों ने हाथ खींच लिए थे।
अब मडूटा प्रधान और सचिव के बीच चुनाव से
पहले बैठक करवाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। सचिव की ओर से चुनाव का
समय नजदीक आने से पहले कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर
प्रधान का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी ही नहीं है तो बैठक कैसी।
मडूटा सचिव डाॅ. हरिओम ने पत्र जारी कर बताया कि 26 सितंबर को मडूटा
का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इससे पहले चुनाव करवाना उनकी संवैधानिक
जिम्मेदारी है। उसी को देखते हुए अब 14 सितंबर को मडूटा एक्जीक्यूटिव समिति
की बैठक बुलाई है। इसमें चुनाव की तिथि और रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति
की जाएगी। इसके बारे में सभी मडूटा पदाधिकारियों को 8 सितंबर को ही सूचित
कर दिया गया है।
मेरे नोटिस में नहीं
बैठक : प्रधान
मडूटा
की एक्जीक्यूटिव बाॅडी की बैठक बुलाने का मामला मेरे नोटिस में नहीं है।
बिना प्रधान की मंजूरी के बैठक बुलाई गई है। यदि बहुमत में पदाधिकारी आते
हैं तो सचिव बैठक कर लेंगे। - डाॅ. विकास सिवाच, प्रधान, मडूटा।