अमृतसर | शिक्षा विभाग ने बीती 29 अगस्त और उससे पहले किए गए तबादलों के
बावजूद नए पदों पर ज्वाइन न करने वाले टीचिंग व नाॅन टीचिंग स्टाफ को जल्द
ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं।
विभाग का कहना है कि यह बदलियां लोकहित,
प्रबंधकीय हित और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर की गई थीं, लेकिन
चुनाव अाचार संहिता के चलते 29 अगस्त और उससे पहले की गई कुछ बदलियों को
लागू नहीं किया जा सका। विभाग के सहायक डॉयरेक्टर ने खत जारी करते हुए कहा
कि इन तबादलों को इम्प्लीमेंट करने के लिए राज्य चुनाव आयोग को लिखा गया
था। उसके बाद चुनाव आयोग ने इसकी अनुमति दे दी है।