चंडीगढ़ यूटी के शिक्षा विभाग में सर्व शिक्षा अभियान(एसएसए) के तहत शिक्षकों
की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 8 अक्टूबर से योग्य उम्मीदवार शिक्षक
बनने के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षक भर्ती दो चरणों होगी। पहले चरण में
418 जेबीटी और दूसरे चरण में 194 टीजीटी शिक्षक भर्ती किए जाएंगे।
आठ
अक्टूबर से जेबीटी पदों के लिए वेबसाइट
www.ह्मद्गष्ह्मह्वद्बह्ल.ठ्ठद्बह्लह्लह्लह्मष्द्धस्त्र.ड्डष्.द्बठ्ठ पर
आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। शिक्षा विभाग में चार साल बाद शिक्षकों की
भर्ती हो रही है। चंडीगढ़ के अलावा पंजाब,हरियाणा,हिमाचल,दिल्ली सहित देश
भर के युवा भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती में चंडीगढ़ के युवाओं
के लिए कोई विशेष आरक्षण नहीं होगा। रिजर्व कैटेगरी को छोड़कर जनरल कोटे में
सभी के लिए नौकरी का समान मौका मिलेगा। सिर्फ ऑनलाइन स्वीकार होंगे आवेदन
जेबीटी शिक्षकों की भर्ती सेक्टर-26 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ
टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (निटटर) रिक्रूटमेंट एजेंसी करेगी। 8
अक्टूबर से 1 नवंबर 2018 तक सिर्फ निटटर वेबसाइट
www.ह्मद्गष्ह्मह्वद्बह्ल.ठ्ठद्बह्लह्लह्लह्मष्द्धस्त्र.ड्डष्.द्बठ्ठ पर
आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी में फीस 800, एससी कैटेगरी
में 400 और दिव्याग कैटेगरी की कोई फीस नहीं होगी। फीस पंजाब नेशनल
बैंक(पीएनबी) या ऑनलाइन भी जमा की जा सकेगी। 5 नवंबर को लिखित परीक्षा का
शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। लिखित परीक्षा नवंबर अंत में ही आयोजित की
जाएगी । ढाई घटे में देने होंगे 150 सवालों के जवाब
लिखित परीक्षा ढाई घटे की होगी, जिसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे
जाएंगे। भर्ती में पारदर्शिता के लिए कैडिडेट्स का कोई इंटरव्यू नहीं होगा।
चयन की मेरिट लिस्ट के लिए कम से कम 40 फीसद अंक हासिल करने होंगे।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग तय की गई है। परीक्षा केंद्र सिर्फ चंडीगढ़
में ही बनाए जाएंगे। लिखित परीक्षा के अंक बराबर रहने पर सीटीईटी के अंकों
पर मेरिट लिस्ट बनेगी। नए शिक्षकों को मिलेगा 39 हजार मिलेगा वेतन
जेबीटी भर्ती के लिए इस बार आयु सीमा भी बढ़ाई गई है। अनिवार्य
क्वालिफिकेशन रखने वाले 21 से 37 वर्ष के युवा नौकरी के लिए आवेदन कर
सकेंगे। जेबीटी आवेदन के लिए दो योग्यता रखी गई हैं। उसमें ग्रेजुएशन,
डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन, सीटीईटी या ग्रेजुएशन 50 फीसद अंक, बीएड और
सीटीईटी में से एक योग्यता शामिल है। नौकरी ज्वाइन करने वालों को शुरुआत
में 39,422 रुपये वेतन मिलेगा।