; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हरियाणाः त्यौहारी सीजन में शिक्षकों की बढ़ी मुश्किलें, 5 हजार से ज्यादा का वेतन रुका

हरियाणा के पांच हजार से अधिक एलिमेंटरी हेडमास्टर्स और शिक्षकों को सितंबर महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है। प्लान बजट (रेकरिंग) के तहत आने वाले एलिमेंटरी हेड व शिक्षक वेतन को तरस गए हैं। त्योहारी सीजन होने के कारण अन्य महीनों की तुलना खर्च भी अधिक हो रहा है और वेतन अभी मिला नहीं है।
अक्तूबर महीना भी खत्म होने को है, नॉन प्लान बजट यानी नॉन रेकरिंग की अक्तूबर महीने की पगार के बिल भी बन चुके हैं। सरकार ने 31 अक्तूबर को पे डे रखा है, उस दिन नॉन प्लान बजट के तहत आने वाले स्टाफ की तनख्वाह अकाउंट में आ जाएगी।
 जबकि, प्लान बजट के तहत कार्यरत शिक्षक अभी सितंबर महीने के वेतन का ही इंतजार कर रहे हैं। त्योहारी सीजन में वेतन न मिलने से शिक्षकों में भारी नाराजगी है। सूत्रों के अनुसार मौलिक शिक्षा विभाग की बजट शाखा में बजट प्लान की राशि भी पड़ी हुई है, लेकिन तकनीकी दिक्कत के चलते वेतन अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पा रहा। केंद्र सरकार ने हालांकि प्लान-नॉन प्लान बजट को अब समग्र शिक्षा में ही एकीकृत कर दिया है, लेकिन नई ज्वाइनिंग वाले शिक्षक या प्रमोशन के बाद एलिमेंटरी हेडमास्टर पांच साल तक प्लान बजट की मद के तहत ही अब भी कार्यरत हैं।

पांच साल के बाद ही इन्हें नॉन प्लान बजट की मद में लाया जाएगा। वेतन से वंचित ऐलिमेंटरी हेडमास्टर और शिक्षकों ने मौलिक शिक्षा निदेशालय में भी संपर्क साधा है। ऐलिमेंटरी स्कूल हेडमास्टर्स एसोसिएशन ने तो चेतावनी दे डाली है कि अगर 31 अक्टूबर को दोनों महीनों का वेतन अकाउंट में नहीं आया तो शिक्षा सदन का घेराव किया जाएगा।

 एसोसिएशन के अध्यक्ष दलबीर मलिका ने कहा कि अक्टूबर महीने में नवरात्र, दशहरा, करवाचौथ इत्यादि बड़े पर्व आए। सितंबर का वेतन न मिलने से शिक्षकों में सरकार के खिलाफ रोष है। नवंबर के पहले सप्ताह में दिवाली है, अगर वेतन न आया तो 31 अक्टूबर के बाद सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

UPTET news