; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

प्रशिक्षुओं ने स्टाइपेंड न मिलने पर काम न करने की दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शिक्षा विभाग की ओर से उपमंडल के विभिन्न स्कूलों में लगाए गए आइटीआइ प्रशिक्षुओं को छह माह से स्टाइपेंड नहीं दिया जा रहा है। प्रशिक्षुओं ने स्टाइपेंड न मिलने से अब काम न करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को प्रशिक्षुओं ने एसडीएम जगनिवास को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द स्टाइपंड दिलाने की माग की। एसडीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षुओं का स्टाइपेंड जल्द ही जारी करने के निर्देश दिए है।
आइटीआइ से हिदी व अंग्रेजी स्टैनोग्राफर और कंप्यूटर आपरेटर का कोर्स करने करीब 100 प्रशिक्षु शिक्षा विभाग की ओर से उपमंडल के कई स्कूलो में अप्रेंटिशिप के लिए एक साल के प्रशिक्षण के लिए लगाया गया था। ट्रेनिंग के दौरान 1 जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक का एग्रीमेंट हुआ और इन अप्रेंटिस का 7 हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड तय हुआ। जनवरी से मार्च तक तीन माह का स्टाइपेंड तो मिला लेकिन इसके बाद स्टाइपेंड मिलना बंद हो गया। अब छह महीने हो गए हैं इन प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड के नाम पर एक पैसा भी नहीं मिल पाया है। ये बीईओ आफिस में कई बार शिकायतें दे चुके है, लेकिन इनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसी सिलसिले में सोमवार को सीएम विंडो में शिकायत देने के बाद ये एसडीएम जगनिवास से मिले और उनके समक्ष अपनी समस्या रखी। प्रशिक्षु पूजा, कविता, विकास, कपिल, रविंद्र, काजल, स्वीटी, रोहित, राहुल और उज्ज्वल आदि ने कहा कि स्टाइपेंड न मिलने से उन्हें बेहद परेशानी हो रही है। बीइओ आफिस में कई बार एप्लीकेशन दी जा चुकी है, मगर कोई ध्यान नहीं दे रहा। बजट न आने की बात कहकर उन्हे वापस भेज दिया जाता है। बिना पैसे वे कैसे काम पर जाएं। जब स्टाइपेंड मिलेगा तभी वे काम पर लौटेगे।


उधर, इस बारे में एसडीएम जगनिवास ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियो को प्रशिक्षुओं का स्टाइपेंड जल्द जारी करने के निर्देश दिए गए है।

UPTET news