; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

टूट गई इनेलो: पार्टी और चुनाव चिह्न छोटे भाई को दिया तोहफा, बनाऊंगा नई पार्टी- अजय चौटाला का ऐलान

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला ने नयी पार्टी बनाने का एलान किया है। शनिवार (17 नवंबर) को अजय चौटाला ने जींद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इनेलो और पार्टी का चुनाव चिह्न तोहफे में अपने छोटे भाई को देता हूं।’’
इस घोषणा के साथ ही इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) में वर्चस्व के लिए जारी संघर्ष का अंत हो गया है। हाल ही में पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने बेटे अजय चौटाला को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उससे पहले दोनों पोतों को भी अनुशासनहीनता के आरोप में ओपी चौटाला ने पार्टी से बाहर कर दिया था।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से इनेलो और चौटाला परिवार में ओम प्रकाश चौटाला के दोनों बेटों के बीच वर्चस्व को लेकर जंग जारी थी। शनिवार को अजय चौटाला और उनके छोटे भाई अभय चौटाला ने पार्टी की समानांतर बैठकें की। बड़े भाई ने अपने कार्यक्रम को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बताया, जबकि दूसरे गुट ने इस कदम को गैर-कानूनी बताया। अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक की, जिसमें उन्होंने अपने भाई पर प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी पर दावा करने वालों ने खुद ही पार्टी छोड़ दी।

UPTET news