निर्मल सिंह मानशाहिया: चंडीगढ़: सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी
स्कूलों में पढा रहे अध्यापकों को पांच माह से तनख्वाह नहीं मिली है।
शिक्षकों को कहना है कि कैप्टन सरकार ने उन्हें पक्का करने का वादा भी नहीं
निभाया। परिवारों का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। रिश्तेदारों से उधार
मागने में भी शर्म आने लगी है। बार-बार विनती व धरने के बावजूद सरकार के
सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही।