संवाद सहयोगी, अमृतसर शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी का आवास घेरने जा रहे टीचर ईलिजबिल्टी
टेस्ट (टीईटी) पास कर चुके बेरोजगार ईटीटी अध्यापकों शिवाजी पार्क के पास
पुलिस ने लाठियां भांजी। इस लाठीचार्ज में जलालाबाद निवासी अध्यापक ज¨तदर
की टांग टूट गयी।
वही तीन अध्यापक जख्मी हो गए। इनमें एक महिला टीचर भी शामिल है। बेरोजगार अध्यापकों व पुलिस के बीच धक्कामुक्की में कैंटोनमेंट थाने के एसएचओ संजीव कुमार भी मामूली रूप से जख्मी होने की सूचना है। चोट लगने के बाद एसएचओ वहां से चले गए।
जख्मी होने वाले बेरोजगार टेट पास ईटीटी अध्यापकों में ज¨तदर जलालाबाद, बल¨वदर ¨सह संगरूर, महिला अध्यापक कृष्णा फाजिल्का से है। इसके अलावा एक और बेरोजगार अध्यापक के सिर पर चोट लगी है। संगरूर से आए प्रदर्शनकारी बेरोजगार अध्यापक बल¨वदर ¨सह के नाक, माथे पर चोट लगी। कृष्णा के बाजू व पीठ पर चोट लगी है।
दोपहर 12 बजे के प्रदेशभर से बेरोजगार ईटीटी अध्यापक अमृतसर स्थित हाल गेट पहुंचे। बेरोजगार अध्यापकों ने हाल गेट पर जाम लगा कर प्रदेश सरकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। कुछ समय बाद प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए रानी का बाग स्थित शिक्षा मंत्री ओपी सोनी के आवास की ओर कूच कर गए। पुलिस ने मंत्री सोनी के आवास के करीब पार्क के मुख्य द्वार पर बैरीकेड लगा कर सील कर दिया। यहां एकत्र हुए अध्यापकों को यूनियन नेताओं ने संबोधित किया। प्रदर्शनकारी बेरोजगार अध्यापकों को सरकारी नौकरी न मिलने का रंज चेहरे पर साफ झलक रहा था। गुस्साए अध्यापक बैरीकेड पर तैनात पुलिस जवानों से उलझ गए। इसके बाद पुलिस ने मानवीय चेन बना ली। उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के लिए लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज व धक्कामुक्की में चार बेरोजगार अध्यापक व एक एसएचओ जख्मी हो गया। हलांकि इस दौरान शिक्षा मंत्री अपने आवास पर नहीं थे।
कैप्टन की ठगों की सरकार है
लाठीचार्ज व जख्मी हुए बेरोजगार अध्यापकों को देखते हुए प्रदर्शनकारी फिर सड़क पर बैरीकेड के पास ही बैठ गए। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार घर घर रोजगार देने के वायदे से सत्ता में आई है परंतु सरकार कोई भी वायदा पूरा नहीं कर रही है। बेरोजगार रोजगार के लिए तरस रहे है। कैप्टन की नहीं ठगों की सरकार है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार उन्हें रोजगार देने की बजाय पुलिस से पिटवा रही है।
दर्द से कराहता रहा शिक्षक, देर से पहुंची एंबुलेंस
टांग टूटने के बाद जलालाबाद से आए बेरोजगार अध्यापक ज¨तदर काफी देर तक दर्द से तड़पता रहा। उसे संभालने वाले उसके साथी हौसला दे रहे थे। ज¨तदर सड़क के एक साइड पर पड़ा हुआ था। ऐंबुलेंस काफी देर के बाद घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। शिक्षा मंत्री के भतीजे को सौंपा ज्ञापन
शिक्षा की मंत्री अनुपस्थिति में बेरोजगार टेट पास ईटीटी अध्यापकों ने अपनी मांगों के संदर्भ में शिक्षा मंत्री ओपी सोनी के भतीजे व पार्षद विकास सोनी को मांग पत्र सौंपा। अपने मांग पत्र में ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापकों की भर्ती करके सरकार रोजगार की गारंटी दे। बेरोजगार अध्यापकों को रोजगार देने से शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए विद्यार्थी अध्यापक अनुपात 20-1 को अमल में लागू किया जाए।
लगभग पंजाब में ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापकों की गिनती 15 हजार के करीब है। इनको भर्ती करके शिक्षा का स्तर ऊपर उठाया जाए।
मंत्री जी व्यस्त है : ओएसडी संजीव
शिक्षा मंत्री ओपी सोनी के ओएसडी संजीव शर्मा से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शिक्षकों पर लाठी चार्ज के बारे में पूछने पर बताया कि मंत्री जी अभी व्यस्त हैं। उनसे बात नहीं हो सकती है। मंत्री साहिब लुधियाना में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त हैं।
वही तीन अध्यापक जख्मी हो गए। इनमें एक महिला टीचर भी शामिल है। बेरोजगार अध्यापकों व पुलिस के बीच धक्कामुक्की में कैंटोनमेंट थाने के एसएचओ संजीव कुमार भी मामूली रूप से जख्मी होने की सूचना है। चोट लगने के बाद एसएचओ वहां से चले गए।
जख्मी होने वाले बेरोजगार टेट पास ईटीटी अध्यापकों में ज¨तदर जलालाबाद, बल¨वदर ¨सह संगरूर, महिला अध्यापक कृष्णा फाजिल्का से है। इसके अलावा एक और बेरोजगार अध्यापक के सिर पर चोट लगी है। संगरूर से आए प्रदर्शनकारी बेरोजगार अध्यापक बल¨वदर ¨सह के नाक, माथे पर चोट लगी। कृष्णा के बाजू व पीठ पर चोट लगी है।
दोपहर 12 बजे के प्रदेशभर से बेरोजगार ईटीटी अध्यापक अमृतसर स्थित हाल गेट पहुंचे। बेरोजगार अध्यापकों ने हाल गेट पर जाम लगा कर प्रदेश सरकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। कुछ समय बाद प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए रानी का बाग स्थित शिक्षा मंत्री ओपी सोनी के आवास की ओर कूच कर गए। पुलिस ने मंत्री सोनी के आवास के करीब पार्क के मुख्य द्वार पर बैरीकेड लगा कर सील कर दिया। यहां एकत्र हुए अध्यापकों को यूनियन नेताओं ने संबोधित किया। प्रदर्शनकारी बेरोजगार अध्यापकों को सरकारी नौकरी न मिलने का रंज चेहरे पर साफ झलक रहा था। गुस्साए अध्यापक बैरीकेड पर तैनात पुलिस जवानों से उलझ गए। इसके बाद पुलिस ने मानवीय चेन बना ली। उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के लिए लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज व धक्कामुक्की में चार बेरोजगार अध्यापक व एक एसएचओ जख्मी हो गया। हलांकि इस दौरान शिक्षा मंत्री अपने आवास पर नहीं थे।
कैप्टन की ठगों की सरकार है
लाठीचार्ज व जख्मी हुए बेरोजगार अध्यापकों को देखते हुए प्रदर्शनकारी फिर सड़क पर बैरीकेड के पास ही बैठ गए। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार घर घर रोजगार देने के वायदे से सत्ता में आई है परंतु सरकार कोई भी वायदा पूरा नहीं कर रही है। बेरोजगार रोजगार के लिए तरस रहे है। कैप्टन की नहीं ठगों की सरकार है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार उन्हें रोजगार देने की बजाय पुलिस से पिटवा रही है।
दर्द से कराहता रहा शिक्षक, देर से पहुंची एंबुलेंस
टांग टूटने के बाद जलालाबाद से आए बेरोजगार अध्यापक ज¨तदर काफी देर तक दर्द से तड़पता रहा। उसे संभालने वाले उसके साथी हौसला दे रहे थे। ज¨तदर सड़क के एक साइड पर पड़ा हुआ था। ऐंबुलेंस काफी देर के बाद घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। शिक्षा मंत्री के भतीजे को सौंपा ज्ञापन
शिक्षा की मंत्री अनुपस्थिति में बेरोजगार टेट पास ईटीटी अध्यापकों ने अपनी मांगों के संदर्भ में शिक्षा मंत्री ओपी सोनी के भतीजे व पार्षद विकास सोनी को मांग पत्र सौंपा। अपने मांग पत्र में ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापकों की भर्ती करके सरकार रोजगार की गारंटी दे। बेरोजगार अध्यापकों को रोजगार देने से शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए विद्यार्थी अध्यापक अनुपात 20-1 को अमल में लागू किया जाए।
लगभग पंजाब में ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापकों की गिनती 15 हजार के करीब है। इनको भर्ती करके शिक्षा का स्तर ऊपर उठाया जाए।
मंत्री जी व्यस्त है : ओएसडी संजीव
शिक्षा मंत्री ओपी सोनी के ओएसडी संजीव शर्मा से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार शिक्षकों पर लाठी चार्ज के बारे में पूछने पर बताया कि मंत्री जी अभी व्यस्त हैं। उनसे बात नहीं हो सकती है। मंत्री साहिब लुधियाना में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त हैं।