; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हरियाणा में होंगी 16595 शिक्षकों की भर्तियां: शर्मा

चंडीगढ़, 26 फरवरी(वार्ता) हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा है कि राज्य में जल्द ही 16,595 शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी तथा थानेसर में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निर्माण किया जाएगा।

श्री शर्मा ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूछे गये सवालों पर सदन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए अक्तूबर 2014 से अभी तक कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 9870 जेबीटी, 1210 टीजीटी तथा 8291 पीजीटी शिक्षकों की सीधी भर्ती की गई जिनमें से 8376 जेबीटी, 1137 टीजीटी, 2159 पीजीटी अध्यापकों ने ज्वाईन कर लिया है। इनके अलावा 1942 टीजीटी एवं 5291 पीजीटी अध्यापकों के पद पदाेन्नति से भरे गए हैं। इनके अलावा 8450 टीजीटी तथा 8145 पीजीटी शिक्षकों के पद जल्द भरे जाएंगे। इसके लिए मांग भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

UPTET news