; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अपग्रेड नहीं हो रहा राजकीय स्कूल विद्यार्थियों को हो रही दिक्कत

संवाद सहयोगी, राजौंद :गांव मंडवाल के ग्रामीण पिछले कई वर्ष से राजकीय माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग इस मांग की अनदेखी कर रहा है। ग्रामीण कुलदीप सिंह, भजन सिंह, रमन, बलजीत, कुलदीप, जगजीवन व बलविद्र ने बताया कि गांव में केवल माध्यमिक स्तर तक का एक ही स्कूल है। नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के लिए विद्यार्थियों को बाहर जाना पड़ता है।
गांव में यातायात की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे बच्चों को पैदल या अपने निजी वाहनों से ही राजौंद तक का सफर तय करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि लड़कियों के लिए तो उच्च शिक्षा प्राप्त करना और भी ज्यादा भारी पड़ रहा है। गांव में उच्च शिक्षा के लिए स्कूल न होने से अधिकतर लड़कियां आठवीं तक ही पढ़ पाती हैं। एक तरफ तो सरकार बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की मुहिम शुरू कर पूरे देश को जागरूक करने के दावे कर रही है। दूसरी तरफ प्रदेश के ग्रामीण आंचल के अनेक गांव ऐसे हैं जहां लड़कियों को पढ़ने के लिए स्कूल नहीं है। ऐसे में सरकार का यह दावा खोखला दिखाई दे रहा है। गांव के लोगों ने मांग की कि विद्यालय को अपग्रेड किया जाए, ताकि कोई भी बच्चा स्कूल की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न रहे।

UPTET news