; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

डीईओ कार्यालय में खाली पड़ा पद, शिक्षकों के कार्य हो रहे प्रभावित

अंबाला सिटी। दिसंबर माह से जिले के डीइईओ कार्यालय में काफी समय से सेक्शन ऑफिसर का पद खाली पड़ा है, जिस कारण अध्यापकों के कई कार्य अटके पड़े हैं। इस संबंध में मॉडल टाउन निवासी बृज किशोर मरवाह ने शिक्षा विभाग के निदेशक, एफडी सेक्शन मिनी सेक्रेटीएट चंडीगढ़, ट्रेजरी एवं अकाउंट विभाग हरियाणा, डीसी अंबाला और डीइइओ अंबाला को एक शिकायत पत्र दिया है।
उनका कहना है कि इस कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर न होने से जेबीटी टीचरों के कई मामले अटके पड़े हैं। ऐसे में इस विषय में संज्ञान लेते हुए इस ऑफिस में सेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति परमानेंट करवाई जाए। इसके अलावा डीइओ ऑफिस में भी जो सेक्शन ऑफिसर है, उसकी ड्यूटी इन दिनों चुनाव कार्य में लगाई गई है। इस कारण शिक्षा विभाग के कर्मचारियों व अध्यापकों के काम पेंडिंग पड़े हैं। 

UPTET news