; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

80 सीटों के लिए 4758 आवेदकों ने दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा छह में दाखिले के लिए जिले के विभिन्न 14 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा कराई गई। जवाहर नवोदय की छठी कक्षा की 80 सीटों के लिए 4758 आवेदक छात्रों ने परीक्षा दी। इसके लिए 5993 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।
जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित हुई। फतेहाबाद के मॉडल टाउन में सीनियर मॉडल स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र के बाहर एडमिट कार्ड रंगीन और सत्यापित तथा आधार कार्ड अनिवार्य होने के नोटिस पर अभिभावक भड़क गए। अभिभावकों ने कहा कि एडमिट कार्ड में ऐसा कोई नियम नहीं है। अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। इसकी सूचना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने मामले की जांच की तो पता चला कि नोटिस हरियाणा बोर्ड की परीक्षा से संबंधित था। इसके बाद अभिभावक शांत हुए।

जवाहर नवोदय विद्यालय खाराखेड़ी के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 5993 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से कुल 4758 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा के सफल संचालन में पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग का भी काफी सहयोग मिला। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने केंद्रों का निरीक्षण किया।
------
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा:-

परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमें फतेहाबाद खंड के 4 स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल व सीनियर मॉडल स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया। इसी प्रकार भट्टू खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, भूना खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नव शारदा विश्वास पब्लिक स्कूल, रतिया खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा जाखल खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में यह परीक्षा आयोजित करवाई गई।

UPTET news