; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

चार साल बाद कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को मिला तोहफा, वेतन में हुई वृद्धि

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को प्रदेश सरकार ने नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही बड़ा तोहफा दिया है। कंप्यूटर शिक्षकों के वेतन में चार साल बाद सरकार ने पांच हजार रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि लैब सहायकों का वेतन भी पांच साल बाद तीन हजार रुपये बढ़ाया है।
कंप्यूटर शिक्षकों को अब दस हजार रुपये की जगह पंद्रह हजार रुपये व लैब सहायकों को छह हजार के बजाए नौ हजार रुपये मिलेंगे। 
सरकार ने इनका अनुबंध भी 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दिया है। सोमवार को प्रदेश सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए। चुनाव आयोग ने बीते 30 मार्च को इसकी मंजूरी दे दी थी, इसके बाद सरकार ने वेतन व अनुबंध बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बीते महीने मुख्य सचिव डीएस ढेसी की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में ये मामले प्रस्तुत किए गए थे।

UPTET news