फतेहाबाद,जेएनएन। परीक्षा में पास होने के लिए बच्चे तरह-तरह की मन्नत
मांगते हैं, मगर आजकल के बच्चे पास होने के लिए ऐसे पैतरे अपना रहे हैं
कि इसे देख हर कोई हैरान हो जाए। जिस परीक्षा में सवालों के जवाब लिखे जाने
चाहिए वहां बच्चों ने शिक्षक से पास होने की अरदास की है तो किसी डर
दिखाया है। दरअसल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से दसवीं व बारहवीं
कक्षा की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद इनका मूल्यांकन का काम शुरू हो गया
है।
मूल्यांकन के दौरान उत्तरपुस्तिकाओं में शिक्षकों को अजीबो-गरीब देखने को मिल रहा है। उत्तरपुस्तिका में विद्यार्थियों ने पास न करने पर मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों के बारे में अनाप-शनाप लिखा है। किसी ने पाप लगेगा तो किसी ने डेंगू होने बारे लिखा है।
उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में ये आया सामने
दसवीं कक्षा के मूल्यांकन में लगे शिक्षकों के अनुसार एक परीक्षार्थी ने अपनी पुस्तिका में लिख रखा था कि उसे पास कर देना नहीं तो पाप लगेगा। इसके अलावा दूसरे परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका में लिखा मिला कि अगर पास नहीं किया तो तुम्हारे परिवार को डेंगू होगा। तीसरी उत्तरपुस्तिका में लगा मिला कि सर जी, मैडम जी जितना जानते थे, उतना ही बनाए, अब नहीं जानते हैं। हमको पास कर दे, अगर हम पास नहीं हुए तो हमारा पूरा खानदान मर जाएगा और फिर भूत बनके आप लोगों को डराएंगे।
300 से ज्यादा मूल्यांकन में जुटे शिक्षक
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है। यहां पर 27 हजार 512 उत्तरपुस्तिकाओं की चेकिंग होनी है। इसके लिए 84 शिक्षक जुटे हैं। इंचार्ज ओमप्रकाश डूडी के मुताबिक मूल्यांकन का काम सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है। 22 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य निपटाना है। वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है। इंचार्ज सर्वजीत मान के मुताबिक 248 शिक्षकों की डयूटी लगी है। संस्कृत के अलावा सभी उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है।
मूल्यांकन के दौरान उत्तरपुस्तिकाओं में शिक्षकों को अजीबो-गरीब देखने को मिल रहा है। उत्तरपुस्तिका में विद्यार्थियों ने पास न करने पर मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों के बारे में अनाप-शनाप लिखा है। किसी ने पाप लगेगा तो किसी ने डेंगू होने बारे लिखा है।
उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में ये आया सामने
दसवीं कक्षा के मूल्यांकन में लगे शिक्षकों के अनुसार एक परीक्षार्थी ने अपनी पुस्तिका में लिख रखा था कि उसे पास कर देना नहीं तो पाप लगेगा। इसके अलावा दूसरे परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका में लिखा मिला कि अगर पास नहीं किया तो तुम्हारे परिवार को डेंगू होगा। तीसरी उत्तरपुस्तिका में लगा मिला कि सर जी, मैडम जी जितना जानते थे, उतना ही बनाए, अब नहीं जानते हैं। हमको पास कर दे, अगर हम पास नहीं हुए तो हमारा पूरा खानदान मर जाएगा और फिर भूत बनके आप लोगों को डराएंगे।
300 से ज्यादा मूल्यांकन में जुटे शिक्षक
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है। यहां पर 27 हजार 512 उत्तरपुस्तिकाओं की चेकिंग होनी है। इसके लिए 84 शिक्षक जुटे हैं। इंचार्ज ओमप्रकाश डूडी के मुताबिक मूल्यांकन का काम सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है। 22 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य निपटाना है। वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है। इंचार्ज सर्वजीत मान के मुताबिक 248 शिक्षकों की डयूटी लगी है। संस्कृत के अलावा सभी उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है।