; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

नियम 134 ए की दूसरी लिस्ट चार दिन लेट, 300 विद्यार्थी दाखिले की इंतजार में

संवाद सहयोगी, हांसी : नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिलों हेतु जारी हुई प्रथम मेरिट लिस्ट के बाद शुक्रवार को दूसरी लिस्ट जारी नहीं हुई। शिक्षा विभाग की तरफ से इस बारे में कोई सूचना भी नहीं दी गई जिसकी वजह से अभिभावक व विद्यार्थी पूरा दिन लिस्ट आने का इंतजार करते रहे। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि दूसरी लिस्ट आने में अभी तीन से चार दिन का समय लग सकता है।

बता दें कि इस महीने के प्रथम हफ्ते में जारी की गई प्रथम मेरिट लिस्ट को शिक्षा विभाग ने अनियमितताओं के कारण रद कर दिया था। जिसके बाद 10 मई को नई प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। इसमें 684 विद्यार्थियों के नाम शामिल थे। लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों के पास 17 मई तक दाखिला लेने का समय था।

उपमंडल में करीब 1 हजार विद्यार्थियों ने नियम 134 की परीक्षा पास की थी। अभी करीब 300 विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए इंतजार में बैठे हैं कि कब दूसरी लिस्ट आएगी। खंड शिक्षा अधिकारी डा. सुभाष वर्मा ने बताया कि अभी दूसरी लिस्ट के बारे में शिक्षा विभाग ने कोई सूचना नहीं दी है। संभावना है कि दूसरी लिस्ट जारी करने में अभी दो चार दिन और लग सकते हैं। 

UPTET news