; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

5 मिडिल स्कूल अपग्रेड, अब 12वीं तक होगी पढ़ाई, 2000 से ज्यादा छात्रों को होगा फायदा

िशक्षा निदेशालय ने जिले के 4 मिडिल और एक हाईस्कूल को अपग्रेड कर सीनियर सेकेंडरी तक कर दिया है। इन स्कूलों में अब 12वीं तक पढ़ाई होगी। सेक्टर-7 और 10, बुढ़ैना, तिगांव स्थित नवादा गवर्नमेंट स्कूल अभी तक मिडिल तक थे। इसके अलावा इंद्रानगर के हाईस्कूल को भी सीनियर सेकेंडरी तक कर दिया गया है। इन स्कूलों को 12वीं कक्षा तक करने से 2000 छात्रों को फायदा होगा।
अब इन छात्रों को दूसरे स्कूलों में पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। पहले इन्हें 8वीं के बाद पढ़ने के लिए दूर जाना पड़ता था। इससे इन्हें परेशानी होती थी। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अपग्रेड किए गए इन स्कूलों में दाखिला प्र क्रिया अगले शिक्षा सत्र यानि 2020-21 से शुरू होगी। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

करीब 20 लाख की आबादी वाले इस औद्योगिक जिले में मौजूदा समय में प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को मिलाकर कुल 239 स्कूल हैं। इनमें करीब 45 हजार छात्र पढ़ रहे हैं। इन्हीं में से 5 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा हाईस्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की संख्या भी करीब 67 से ज्यादा है। इनमें भी करीब 30 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार शहर के कुछ क्षेत्र ऐसे थे, जहां काफी पहले से हाईस्कूल के साथ 12वीं तक के स्कूलों की मांग हो रही थी। इसके लिए स्थानीय लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र भी िलखा।

जीएमएस को अपग्रेड कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक कर दिया

लोगों की मांग को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सेक्टर-7, 10, बुढ़ैना, तिगांव स्थित नवादा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल (जीएमएस) को अपग्रेड कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक कर दिया है। जबकि इंद्रा नगर स्थित हाईस्कूल को भी 12वीं तक कर दिया गया है। इससे इन क्षेत्रों के करीब 2000 से ज्यादा स्टूडेंट को आगे की पढ़ाई करने में अब कोई कठिनाई नहीं होगी। वे 8वीं कक्षा के बाद 12वीं तक अब इन्हीं स्कूलों में पढ़ सकेंगे।

यहां कक्षा पहली से 12वीं तक लगेंगी कक्षाएं

िशक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार अपग्रेड स्कूलों में कक्षा अब पहली से 12वीं तक लगेंगी। इससे स्कूल में अध्ययनरत उन छात्रों को फायदा होगा, जिन्हें 8वीं पास करने के बाद दूसरे स्कूल जाना पड़ता था। अब अगले सत्र से स्कूल के ही रेगुलर छात्र इन स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई। अपग्रेड किए गए इन स्कूलों में सभी विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इन स्कूलों में आधुनिक शिक्षा यानि कंप्यूटर, प्रयोगशाला आदि की भी व्यवस्था की जाएगी।

UPTET news