संस, तलवंडी साबो : पिछले लंबे समय से लटकती मांगों के हल के लिए पंजाब
भर के बेरोजगार टेट पास बीएड अध्यापक पंजाब के नये बने शिक्षा मंत्री विजय
इंद्र सिगला की संगरुर स्थित कोठी आगे 22 जून से अनिश्चितकालीन समय के लिए
पक्का धरना लगाएंगे।
अध्यापक योग्यता परीक्षा पास बेरोजगार बीएड यूनियन पंजाब के प्रदेश प्रधान सुखविदर सिंह और प्रेस सचिव रणदीप संगतपुरा ने बताया कि चाहे पंजाब सरकार ने शिक्षा विभाग का मंत्री बदल दिया है, लेकिन शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं का हल तब तक नहीं होता जब तक बुनियादी ढांचा पूरा नहीं होता। उन्होंने कहाकि एक तरफ तो विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने सरकार बनने पर घर घर नौकरी देने के पंजाब के बेरोजगारों के साथ वादे किए थे, परंतु दूसरी तरफ पंजाब के सरकारी स्कूल अध्यापकों की कमी से जूझ रहे हैं और सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के हजारों पद खाली पड़े है। जबकि 50 हजार बीएड टेट पास अध्यापक रोजगार के लिए संघर्ष के राह पर है। उक्त नेताओं ने कहाकि सभी अध्यापक योग्यता पास बेरोजगार उम्मीदवारों को भर्ती किया जाए, सरकारी स्कूलों में खाली पड़े अध्यापकों के पद रेगुलर आधार पर भरे जाए। यूनियन नेताओं ने बताया कि उक्त मांगों को लेकर 22 जून से पंजाब के नये बने शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिगला की कोठी आगे जो अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना शुरु किया जा रहा हैं वह मांगे न माने जाने तक जारी रहेगा।
उन्होंने इस मौके पंजाब के समूह बेरोजगार टेट पास बीएड अध्यापकों को उक्त धरने में शामिल होने की अपील भी की।
अध्यापक योग्यता परीक्षा पास बेरोजगार बीएड यूनियन पंजाब के प्रदेश प्रधान सुखविदर सिंह और प्रेस सचिव रणदीप संगतपुरा ने बताया कि चाहे पंजाब सरकार ने शिक्षा विभाग का मंत्री बदल दिया है, लेकिन शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं का हल तब तक नहीं होता जब तक बुनियादी ढांचा पूरा नहीं होता। उन्होंने कहाकि एक तरफ तो विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने सरकार बनने पर घर घर नौकरी देने के पंजाब के बेरोजगारों के साथ वादे किए थे, परंतु दूसरी तरफ पंजाब के सरकारी स्कूल अध्यापकों की कमी से जूझ रहे हैं और सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के हजारों पद खाली पड़े है। जबकि 50 हजार बीएड टेट पास अध्यापक रोजगार के लिए संघर्ष के राह पर है। उक्त नेताओं ने कहाकि सभी अध्यापक योग्यता पास बेरोजगार उम्मीदवारों को भर्ती किया जाए, सरकारी स्कूलों में खाली पड़े अध्यापकों के पद रेगुलर आधार पर भरे जाए। यूनियन नेताओं ने बताया कि उक्त मांगों को लेकर 22 जून से पंजाब के नये बने शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिगला की कोठी आगे जो अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना शुरु किया जा रहा हैं वह मांगे न माने जाने तक जारी रहेगा।
उन्होंने इस मौके पंजाब के समूह बेरोजगार टेट पास बीएड अध्यापकों को उक्त धरने में शामिल होने की अपील भी की।