; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

डेढ़ घंटे ठप रहा सर्वर, बाधित हुई आवेदन प्रक्रिया

 जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : दाखिले  के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक आने साथ ही जिले के कॉलेजों में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने लगी है। इसके अलावा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा एडिट का विकल्प भी खोल दिया गया है। इसके चलते सोमवार को अधिक भीड़ रही। इधर सुबह लगभग साढ़े 10 बजे ऑनलाइन आवेदन करने वाला सर्वर डाउन हो गया।
इससे ना तो नए आवेदन किए जा सके और ना ही पुराने आवेदनों की कमियों को दूर किया जा सका। लगभग डेढ़ घंटे तक सर्वर डाउन रहने के बाद दोपहर 12 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू  हो पाई।  इसके अलावा स्नातक कोर्स में आवेदन करने के लिए अब केवल  चार दिन शेष रह  गए हैं। इसके अलावा आवेदन के दौरान गलतियों को ठीक कराने के लिए भी छात्र आ रहे हैं। अधिकतर आवेदनों में गलतियां होने की वजह से उसे ठीक कराने के लिए छात्रों को लाइन में लगना पड़ रहा है। आवेदन के दौरान गलत  जाति, नंबर और गलत विषय भरने संबंधित कमियों को सुधारने का काम किया जा रहा है। ईडब्ल्यूएस में हो रही है ज्यादा  एडिटिग
इस बार कॉलेजों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए भी आवेदन लिए जा रहे हैं।  जिन  छात्रों के  परिवार  की वार्षिक आय  आठ लाख रुपये से कम है, वह इस ईडब्ल्यूएस में आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन करते समय छात्रों को आय प्रमाण पत्र देना  जरूरी है। छात्र  इस वर्ग में आवेदन  तो कर रहे हैं, लेकिन आय प्रमाण पत्र  जमा नहीं करा रहे हैं। ऐसे में  वह इस कैटेगिरी के योग्य नहीं  माने जा रहे हैं।  आय  प्रमाण पत्र न होने के चलते छात्र इस कैटेगिरी को एडिट करा रहे हैं। अब आवेदन  करने  का समय कम रह गया है, इसलिए छात्र अधिक आ रहे  हैं।  दस्तावेजों की जांच के साथ ही एडिटिग के लिए भी काफी छात्र  आ रहे हैं।
-सरोज कुमार, दाखिला प्रक्रिया के नोडल अधिकारी कॉलेज का नाम आवेदन संख्या
राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान 432
राजकीय महाविद्यालय मोहना 242
केएल मेहता दयानंद कॉलेज 4117
राजकीय महिला महाविद्यालय 1812
राजकीय महाविद्यालय तिगांव 1266
राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली 157
पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज 9324
राजकीय कन्या महाविद्यालय बल्लभगढ़ 457
डीएवी शताब्दी कॉलेज 4917

अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ 3880

UPTET news