; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

डिवेलपमेंट चार्ज वसूलने को लेकर शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक नोटिस जारी

कुरुक्षेत्र-पिहोवा | डिवेलपमेंट चार्ज वसूलने को लेकर एक निजी स्कूल व पेरेंट्स एसोसिएशन के चल रहे कानूनी विवाद में विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है।
इसमें निदेशालय ने स्कूल प्रबंधन द्वारा बढ़ी फीस लेने पर रोक लगा दी है। नोटिस में कहा गया कि स्कूल द्वारा दिसंबर 2018 में ऑन लाइन फार्म छह भरा था, लेकिन यह कंप्लीट न होने के कारण साइट पर अपलोड नहीं किया। अभिभावकों द्वारा डिवेलपमेंट चार्ज को गलत बताते हुए शिकायत की थी। जिसके बाद विभाग ने ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर आईटी व प्रोग्रामर आईटी सेल की एक कमेटी गठित की थी। उसकी रिपोर्ट के बाद यह फैसला आया है। स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रबंधन पर लगाए गए सभी आरोप गलत है। उन्होंने शिक्षा विभाग के नियमानुसार 29 दिसंबर को ऑन लाइन 23593 नंबर फार्म छह भरा है। नोटिस का 15 दिन के अंदर जवाब दिया जाएगा। स्कूल नियमानुसार फीस ले रहा है। 

UPTET news