चंडीगढ़। पीयू ने साफ कर दिया है कि रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत खरीदा गया
सामान रिसर्च से जुड़े शिक्षक अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। उस सामान को
संबंधित विभाग में जमा कराना होगा और जमा करवाए हुए सामान की एनओसी लेनी
होगी।
पीयू में पिछले दस साल में 300 से अधिक रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू हुए। इन
प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों रुपये मिले। इस रकम से रिसर्च के लिए जरूरी सामान
खरीदा गया। इसमें कंप्यूटर, लैपटॉप, कुर्सी, मेज, एसी, मशीनें व उपकरण आदि
शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ रिसर्च प्रोजेक्ट पूरे हुए तो खरीदा
गया सामान भी संबंधित शिक्षक साथ ले गए या फिर विभागों में खोजबीन के
दौरान भी वह सामान नहीं मिला। इसी को ध्यान में रखते हुए पीयू प्रशासन ने
साफ कर दिया है कि सरकारी रकम से खरीदे गए सामान पर संबंधित विभाग का हक
है। वह कोई भी शिक्षक बाहर नहीं ले जा सकेंगे। वर्तमान में पीयू में 150
रिसर्च प्रोजेक्ट चल रहे हैं। लगभग 20 करोड़ रुपये कई शिक्षकों को रिसर्च
के लिए मिले हैं। इस रकम से भी कंप्यूटर आदि खरीदे गए हैं। इस सामान को
सुरक्षित रखने के लिए पीयू प्रशासन सभी विभागों को आदेश जारी कर रहा है।
सर्वाधिक रिसर्च प्रोजेक्ट विज्ञान संकाय के हैं। इसके अलावा इंजीनियरिंग
क्षेत्र में भी कई रिसर्च प्रोजेक्ट चल रहे हैं। डेंटल व यूआईपीएस विभाग
में भी रिसर्च पर तेजी से कार्य चल रहा है। कुछ प्रोजेक्ट इसी साल के आखिरी
तक पूरे हो जाएंगे तो संबंधित शिक्षकों को सामान जमा कराना होगा।