; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सरकार TV पर करवा रही पढ़ाई, जानें कौन से चलते हैं कार्यक्रम

देश में लॉकडाउन के कारण स्कूल और कॉलेज बंद हैं. इसलिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने छात्रों का कोर्स पूरा कराने के लिए ई-शिक्षण को अपनाया है. राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल का दावा है कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो टीवी के जरिए शिक्षा प्रदान कर रहा है.

जहां एक ओर पांच डीटीएच चैनलों पर एकेडमिक सेलेबस का प्रसारण किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर हरियाणा EDUSAT के चार चैनलों का राज्य के सभी केबल ऑपरेटरों द्वारा टेलीकास्ट किया जा रहा है.

प्रतिदिन कुल सात घंटे सब्जेक्ट वाइज और क्लास वाइज कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं. जिसके बाद ये कार्यक्रम दोबारा भी प्रसारित किए जाते हैं. जिन क्षेत्रों में केबल टीवी नहीं है, वहां छात्रों को डीडी, एयरटेल, टाटा स्काई, वीडियोकॉन, डिश टीवी जैसी डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनियों के माध्यम से अपना कोर्स वर्क सिखाया जाता है.

आपको बता दें, छात्रों के परीक्षा परिणामों में विशेष व्यवस्था की गई है. पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा के बिना पदोन्नत किया गया है. 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए जिनके पास अपने विषयों में से एक के रूप में गणित था और परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती थी, ऐसे छात्रों को अन्य विषयों के परिणाम के आधार पर पदोन्नत किया गया है.

इसी के साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विशेष व्यवस्था कर रहा है. ऐसे में उम्मीद है परिणाम जल्द घोषित कर दिए जाएंगे. परिणाम की संभावित तारीख जल्द जारी की जाएगी.

UPTET news