शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 21 प्रतिशत कर्मियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कर्मचारियों को गैरहाजिर दिखा स्कूलों में प्रवेश
नहीं करने दिया जाएगा। वे बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षित होने के बावजूद कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं। ऐसा न करने वालों को सार्वजनिक स्थलों पर घूमने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में नियमों का पालन किया जा रहा है और स्कूल जैसे चल रहे हैं, वैसे ही चलते रहेंगे। अभी स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी हरियाणा में ओमीक्रोन का खतरा ज्यादा नहीं है, लेकिन इसके बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हरियाणा में ऑक्सीजन और बेडों का इंतजाम किया जा चुका। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है, अगर हालात बिगड़ते हैं तो ही स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जाएगा। सर्दी बढ़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मौसम देखकर इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।