; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से मांगे जा रहे वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र

 जागरण संवाददाता, रोहतक : जिले के सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों ने अब तक भी वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है। सरकारी आंकडों पर नजर डाले तो जिले में 29 प्रतिशत शिक्षकों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है। जबकि शिक्षकों के लिए भी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है।

सभी शिक्षकों की वैक्सीनेशन की दोनों डोज पूरी न होने पर अब सख्ती बढ़ सकती है। निदेशालय की ओर से शिक्षकों पर सख्ती की जा सकती है। हालांकि शिक्षा अधिकारियों का दावा है कि रोहतक में ज्यादातर शिक्षकों ने वैक्सीन ने डोज लगवाई हुई है। रोहतक ब्लाक में ही 96 प्रतिशत शिक्षकों ने वैक्सीन लगवाई हुई है। लेकिन जिन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन्हें जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, शिक्षकों से वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र भी मांगा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों के चलते डाटा कम दिख रहा है। तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। उधर, शिक्षकों का कहना है कि स्कूल मुखियाओं की ओर से शिक्षकों से वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। ज्यादातर शिक्षकों ने वैक्सीन लगवाई है।

अब तक 96 प्रतिशत शिक्षकों ने वैक्सीनेशन कराया

रोहतक ब्लाक में 96 प्रतिशत शिक्षकों ने वैक्सीनेशन कराया हुआ है। कुछ शिक्षकों का वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ है। उन्हें दूसरी डोज जल्द से जल्द लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शिक्षकों से वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र भी मांगे जा रहे हैं। तकनीकी कारणों से रोहतक का डाटा कम दिख रहा है। तकनीकी समस्या दूर की जा रही है।

- डा. विजयलक्ष्मी, जिला शिक्षा अधिकारी, रोहतक । 

UPTET news