झज्जर। आगामी नौ जनवरी को बर्खास्त पीटीआई शिक्षा मंत्री के आवास पर अपनी बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। लघु सचिवालय के पार्क में बर्खास्त पीटीआई व सर्व कर्मचारी संघ के अलावा अन्य कई संगठनों की बैठक हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी नौ जनवरी को शिक्षा मंत्री के आवास पर बर्खास्त शिक्षक प्रदर्शन करेंगे । बर्खास्त शिक्षक संघ के जिला प्रधान देवेद्र शर्मा ने बताया कि लघु सचिवालय में बर्खास्त पीटीआई का धरना 570 वें दिन रहा जारी है। धरनास्थल पर हुई बैठक में पीटीआई रमेश यादव, बलजीत जाखड़, सुरेंद्र देशवाल, अध्यापक संघ से रमेश जाखड़, सर्व कर्मचारी संघ से विष्णु दत्त जांगड़ा, रामबीर प्रधान, हरियाणा मैकेनिकल वर्किंग यूनियन के राज्य प्रधान जयपाल गुढ़ा, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान सतबीर देशवाल, जिला शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान विजय यादव, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति प्रधान धर्मेंद्र पहलवान के साथ झज्जर धरने पर पहुंचे। पीटीआई संघ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सभी ने 9 जनवरी को शिक्षा मंत्री आवास का घेराव व प्रदर्शन करने के लिए रणनीति बनाई। इस दौरान राज्य प्रधान भाई धर्मेंद्र ने सभी को संबोधित किया और सरकार से सभी पीटीआई को जल्दी से जल्दी समायोजित करने के लिए कहा। उन्होंने सरकार को चेताया अगर समय रहते उनको समायोजित नहीं किया गया 9 तारीख को शिक्षा मंत्री आवास से आंदोलन को तेज करने का बिगुल फूंक दिया जाएगा। जिला प्रधान देवेंद्र शर्मा ने पूरी राज्य कमेटी की धरने पर पहुंचने पर स्वागत किया और हर व्यक्ति को अपने साथ पांच आदमी ले जाने के लिए प्रेरित किया इस तरीके से सभी पीटीआई अपने अपने परिवार के साथ यमुनानगर शिक्षा मंत्री आवास पर पहुंचेंगे।