; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को प्रतिदिन लिखनी होगी डायरी, देना होगा ब्योरा

 करनाल। राजकीय स्कूलों में अब प्रदेश के शिक्षकों को प्रतिदिन टीचर डायरी लिखनी होगी। शिक्षकों को डायरी में अपना दैनिक ब्योरा देना होगा। जब तक विभाग की ओर से डायरी उपलब्ध नहीं होती, तब तक शिक्षकों को नोटबुक या रजिस्टर में अपना दैनिकी ब्योरा भरना होगा। इस सबंध में शिक्षा निदेशालय की तरफ से आदेश जारी हो चुके हैं।

हालांकि शिक्षकों को विभाग की ओर से अभी डायरी उपलब्ध नहीं हो पाई है। विभाग ने आदेश तो जारी कर दिए, लेकिन टीचर डायरी देने में लेट-लतीफी कर दी। यानी आदेश पहले जारी कर दिए, लेकिन डायरी बाद में उपलब्ध करवाई जाएगी। पिछले दो साल से शिक्षकों को टीचर डायरी नहीं मिल सकी है। ऐसे में दैनिक काम भी नहीं लिखा जा रहा है। अब विभाग ने टीचर डायरी न होने की स्थिति में रजिस्टर या किसी नोटबुक में प्रतिदिन की टीचर डायरी का ब्योरा लिखेंगे। टीचर डायरी कब तक आएगी, इसकी जानकारी भी मुख्यालय की तरफ से जारी नहीं की गई है।

शिक्षा विभाग ने 19 अप्रैल को जारी निर्देशों में कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 शुरू हो गया है। शिक्षा व्यवस्था भी लगभग पटरी पर है। अब रोजाना टीचरों को स्कूल में शैक्षणिक कार्य व अन्य गतिविधियां टीचर डायरी में दर्ज करनी होगी। किस शिक्षक ने कौन सी कक्षा में कौन सा विषय पढ़ाया। किस कक्षा के बच्चों को क्या कार्य दिया।
अन्य गतिविधियों का भी देना होगा ब्योरा
शैक्षणिक कार्यों के अलावा शिक्षक ने अन्य गतिविधियों में भाग लिया, स्कूल हित में कौन से कार्य किए, का ब्योरा देना होगा। मसलन स्कूल में सफाई व्यवस्था, अनुशासन आदि के बारे में लिखना होगा। निर्देश में कहा गया है कि जिन शिक्षकों के पास शिक्षक डायरी नहीं है, वे शिक्षक रजिस्टर या नोटबुक में रोजाना की गतिविधियां दर्ज करे। हर स्कूल का मुखिया इसको लेकर सुनिश्चित करे कि प्रत्येक शिक्षक रोजाना दैनिक डायरी लिखे।
कभी भी हो सकती है जांच
शिक्षा विभाग ने 19 अप्रैल को जारी निर्देशों में कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 शुरू हो गया है। शिक्षा व्यवस्था भी लगभग पटरी पर है। अब रोजाना टीचरों को स्कूल में शैक्षणिक कार्य व अन्य गतिविधियां टीचर डायरी में दर्ज करनी होगी। किस शिक्षक ने कौन सी कक्षा में कौन सा विषय पढ़ाया। किस कक्षा के बच्चों को क्या कार्य दिया। शिक्षकों के दैनिक ब्योरे की कभी भी जांच हो सकती है।
शिक्षा विभाग की ओर से टीचर डायरी लिखने के निर्देश आ चुके हैं। टीचर डायरी न होने की स्थिति में शिक्षकों को रजिस्टर में ब्यौरा लिखना होगा। कभी भी उसकी जांच की जा सकती है। - राजपाल चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी

UPTET news