; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हरियाणा: पीजीटी शिक्षकों को एचटेट पास करने के लिए जारी नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती, सरकार से जवाब तलब

 2012 में एचटेट की छूट देकर भर्ती किए गए पीजीटी शिक्षकों को अब एचटेट पास करने के लिए हरियाणा सरकार ने नोटिस जारी किया था। इसे चुनौती देने वाली याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।



याचिका दाखिल करते हुए कीर्ति व अन्य ने एडवोकेट मजलिज खान के माध्यम से हाईकोर्ट को बताया कि हरियाणा सरकार ने 2012 में 14000 पीजीटी पदों के लिए आवेदन मांगे थे। उस दौरान एचटेट क्लीयर करने की छूट दी गई थी। याचिकाकर्ताओं ने भी उस दौरान आवेदन किया था और उन्हें नियुक्ति भी दे दी गई थी। इसके बाद 2018 में अचानक सरकार ने शर्त लगा दी कि बिना एचटेट भर्ती हुए शिक्षकों को एक निर्धारित तिथि के भीतर परीक्षा को पास करना होगा। ऐसा नहीं होने की स्थिति में नियुक्तियों को रद्द कर दिया जाएगा। 


याची ने कहा कि इस प्रकार से अब शर्त लगाना सही नहीं है। याची लंबे समय से शिक्षण का कार्य कर रहे हैं और नियुक्ति के समय जब एचटेट की छूट दी गई थी तो अब इसे कैसे अनिवार्य किया जा सकता है। हाईकोर्ट ने याचिका पर हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। साथ ही हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है।

UPTET news