; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

60 और जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज : हरियाणा teachers Latest News updates

संवाद सहयोगी, पलवल : वर्ष 2011 में फर्जी तरीके से नियुक्त हुए जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) शिक्षकों में 60 और शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों की शिकायत पर हसनपुर थाना पुलिस ने 23, हथीन थाना पुलिस ने 22 तथा सदर थाना पुलिस ने 15 जेबीटी शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। ये सभी शिक्षक उक्त थाना क्षेत्रों में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में तैनात हैं।

इससे पहले होडल पुलिस में छह और चांदहट थाना पुलिस में 29 तथा नगर थाना पुलिस में दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच में उक्त शिक्षकों के अंगूठे के निशान व हस्ताक्षर पात्रता परीक्षा के समय दिए गए अंगूठे के निशान व हस्ताक्षर से नहीं मिले थे। मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अब इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज
हसनपुर थाना पुलिस में नरेंद्र कुमार, संजय चौहान, हप्पी मेहता, सुमित अहलावत, प्रवीण कुमार, र¨वद्र कुमार, सतीश कुमार, कुलदीप चौहान, सुभाष चंद, अमित कुमार, अजीत ¨सह, आशीष राणा, राजेंद्र ¨सह, देवेंद्र, सत्य नारायण, जगरूप ¨सह, जितेंद्र कुमार, पदम ¨सह, ओमप्रकाश, जितेंद्र, अनिल, मनोज, नरेंद्र ¨सह के खिलाफ, सदर थाना पुलिस में नरेंद्र कुमार, ईश्वर ¨सह, राजबीर ¨सह, ब्रजभान, रवि मदान, राममेहर ¨सह, सुषमा, प्रवीण कुमार, अजय ¨सह सुहाग, संदीप कुमार, सुरजीत, सतरूप ¨सह, पवन, प्रदीप, कृष्ण कुमार तथा हथीन थाना पुलिस ने पवन, सुनील, रमेश, जाकिर, अनिल, अजीत, जोगेंद्र, सतबीर, वीरेंद्र, वीरेंद्र ¨सह, सुरेंद्र, अशोक कुमार, सुनील कुमार, रमेश कुमार, हरीओम, विकास, सुनील कुमार, मेहरचंद, देवेंद्र, संजय, सुरेश कुमार, राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्या था मामला

बता दें कि वर्ष 2011 में शिक्षकों के 8285 पदों पर हुई भर्ती में फर्जीवाड़े की शिकायतें सामने आने पर नियुक्ति रद्द करने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया कि शिक्षा बोर्ड ने राज्यस्तरीय अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। इसके लिए जारी प्रोस्पेक्टस में साफ लिखा था कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिका पर अंगूठे के निशान व फार्म पर लिए अंगूठे के निशान का मिलान कर ही प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। इसके बावजूद इस जांच को किए बिना ही प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। परीक्षा में कई छात्रों ने अपनी जगह दूसरे को बैठाकर परीक्षा पास की थी। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय इस मामले में इन शिक्षकों को दोषी ठहरा चुका है। अदालत के आदेश पर पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने संदेह के घेरे में आने वाले 6049 शिक्षकों के अंगूठे के निशान का मिलान कराया। हस्ताक्षर लेकर उन्हें जांच के लिए मधुबन फोरेंसिक लैब भेजा गया। 1885 शिक्षकों के अंगूठे व हस्ताक्षर फर्जी पाए गए।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news