; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एचटेट के फर्जी शिक्षकों पर कसा शिकंजा : हरियाणा teachers Latest News updates

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई एचटेट परीक्षा के दौरान अपने स्थान पर किसी दूसरे फर्जी व्यक्ति को परीक्षा में बैठाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने 9 और शिक्षकों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा अब तक करीब 30 से अधिक फर्जी शिक्षकों पर मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई एचटेट परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जी व्यक्तियों द्वारा परीक्षा देने का खुलासा हुआ था। इस मामले में न्यायालय ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए थे। इन आदेशों के बाद शिक्षा बोर्ड द्वारा ¨फगर ¨प्रट्स लिए गए थे, जिसमें अकेले भिवानी जिले के 45 परीक्षार्थी फर्जी पाए गए थे। फर्जी पाए गए परीक्षार्थियों पर लगातार कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। तोशाम पुलिस ने गांव गांव ढांगर की शिक्षिका बबीता, गांव ढाबढाणी में कार्यरत कृष्णा कुमारी, जीपीएस बिडोला में कार्यरत बिजेंद्र कुमार, सिडाण में कार्यरत सुमन, ¨पजोखरा में कार्यरत वीरमती, खरक में कार्यरत बलवंत ¨सह, निगाना में कार्यरत विद्या देवी, गांव सरल में कार्यरत लीला, गांव बागनवाला में कार्यरत विजय कुमार व लेघा में कार्यरत शोभाप्रधान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इन सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा अपने स्थान पर किसी अन्य को बैठाकर परीक्षा दिलाई गई थी। पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news